MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
कल तय हो जाएगा कौन होगा MP का चीफ सेक्रेटरी
मध्यप्रदेश में कल तक तय हो जाएगा कौन होगा प्रदेश का अगला चीफ सेक्रेटरी। कल 30 सितंबर को वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा रिटायर होंगी। 30 सितंबर को वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म हो रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा, ACS एसएन मिश्रा मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल बताए जाते हैं। दोनों 1990 बैच के IAS अफसर है। पढ़ें पूरी खबर
सीएम डॉ मोहन ने कलेक्टर-कमिश्नर की ली बैठक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कानून-व्यवस्था और सड़कों के रख-रखाव को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था और सौहार्द कायम रहे। इसके साथ ही सीएम ने छात्रावास, आश्रम शालाओं, स्कूल, कॉलेजों के निरीक्षण के भी निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
BJP नेता ने बाबा महाकाल के प्रसाद की दाल की झूठी
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर बवाल मच गया। बीजेपी नेता द्वारा दाल झूठी कर प्रसादी के लिये पीसने वाली चक्की में डाल देने का वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इसे आस्था के साथ खिलावाड़ बताते हुए जमकर निशाना साधा हैं। वहीं भाजपा नेता ने इस पर सफाई देते हुए मंदिर पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। पढ़ें पूरी खबर
अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह का रोका काफिला
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। अपनी मांगों को लेकर वह लगातार सरकार से नियमितीकरण की गुहार लगा रहे हैं। राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्णय पर आधारित इस मांग का कनेक्शन आज भी पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से है। इसी कड़ी में आज अतिथि शिक्षकों को देखकर शिवराज सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमारा मनोबल स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से टूट गया है… अब आपसे ही उम्मीद है। आप हां या न में जवाब दीजिए।’ पढ़ें पूरी खबर
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का भड़काऊ बयान
मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला अपने तेवर और बयान को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब एक बार फिर वह अपने भड़काऊ बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने भड़काते हुए कहा कि अब कोर्स बदल चुका है। शस्त्र और शास्त्र दोनों समयानुसार दिखाते रहना चाहिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
अब MP विधानसभा में राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई
मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार अब विधानसभा में राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी। अभ्यावेदन समिति सुनवाई करेगी। राजस्व से संबंधित तहसील, जिला या शासन स्तर पर लंबित मामलों की सुनवाई होगी। यह व्यवस्था सिविल न्यायलय में चल रहे मामलों पर लागू नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर
चरमरा गई MP की शिक्षा व्यवस्था!
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकारी स्कूल में एडमिशन के आंकड़े जारी कर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रिपोर्ट जारी कर सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘विकसित मध्य प्रदेश’ का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब ‘अशिक्षित मध्य प्रदेश’ बना रही है। पढ़ें पूरी खबर
डबल मर्डर और आत्महत्या
नगर निगम ठेकेदार द्वारा पत्नी और बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड मामले की पुलिस ने जांच की। मृतक ठेकेदार की पत्नी के हाथ पर लिखे सुसाइड नोट के आधार पर उसके साले पर प्रताड़ना की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
अब मक्के की खेत से पकड़ाया रेपिस्ट
मध्य प्रदेश के हरदा में 5 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले हैवान को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी मक्के के खेत में छिपा हुआ था। आरोपी को देखकर एक ग्रामीण ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह पेड़ पर चढ़ने लगा। इसके बाद उसने जहर खा लिया। पढ़ें पूरी खबर
अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हगामा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिला अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को उचित कार्रवाई की बात कहते हुए शांत कराया। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m