MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पदभार ग्रहण किया

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। मंत्रालय में अनुराग जैन ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राजेश राजौरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

त्योहारी सीजन पर चलेगी 40 स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

कोच गौतम गंभीर ग्वालियर पहुंचे

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच है। मैच में शामिल होने खिलाड़ियों के ग्वालियर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कोच गौतम गंभीर ग्वालियर पहुंचे हैं। गौतम गंभीर दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके अलावा भारतीय खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संजू सेमसन और वाशिंगटन सुंदर भी पहुंचे है। कड़ी सुरक्षा के बीच होटल उषा किरण पैलेस के लिए रवाना हुए। आज शाम को कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में भारतीय टीम प्रैक्टिस करेगी। पढ़ें पूरी खबर

पहली बार सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव अगली कैबिनेट बैठक रानी दुर्गावती के सम्मान में आयोजित करने जा रहे हैं. पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती की जयंती है, और इसी दिन सीएम ने रानी दुर्गावती की राजधानी में कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी. सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी रहा है. इस बैठक में प्रदेश हित के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर कई बड़े फैसले होंगे. पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे CM डॉ मोहन: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, नई फ्लाइट को लेकर जताया आभार, इन मुद्दों पर की चर्चा

बहुचर्चित IAS नियाज खान ने बदला अपना नाम

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित आईएएस नियाज खान ने अपना नाम बदल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर नाम बदलने की जानकारी दी है। वे अब माइकन ए के नाम से जाने जाएंगे। अफसर ने नाम बदलने की वजह भी बताई है। पढ़ें पूरी खबर

MP युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ ग्वालियर क्राइम ब्रांच FIR दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने लाडली बहना योजना पर टिप्पणियां की है. मितेंद्र दर्शन ने सोशल मीडिया X पर एक सॉन्ग वायरल किया था. जिससे सरकार की योजना को छवि धूमिल हुई है. जिसको लेकर ग्वालियर के एडवोकेट धर्मेंद्र नायक ने एक आवेदन दिया था. जिस पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

एक्शन में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

राजस्व मंत्री करण सिंह ने महिला नायब तहसीलदार को मंच से निलंबित कर दिया. किसान के शिकायत पर महिला अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है. मंत्री के इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर

भोपाल के स्कूल में दुष्कर्म का मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसे देखते हुए अब इन स्कूल को शिक्षा विभाग खुद संलाचित करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी प्राचार्य को स्कूल में नियुक्त किया है। कल से फिर से स्कूल संचालित किया जाएगा। पैरेंट्स को सूचित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में चीतों के बाद गेंडे को बसाने की तैयारी

मध्य प्रदेश में चीतों के बाद अब गैंडों को बसाने की तैयारी की जा रही है। यानी चीतों के बाद एमपी में आने वाले पर्यटक नेशनल पार्क में गेंडे भी देख सकेंगे। मध्यप्रदेश वन विभाग ने भारतीय वन्यजीव संस्थान को इस बारे में पत्र भी लिखा है। मध्यप्रदेश स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश भी दिए थे। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में लाठीचार्ज के बाद शिक्षकों पर FIR

राजधानी भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को अतिथि शिक्षकों ने अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। जहां पुलिस ने देर रात हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया था। अब इस मामले में अतिथि शिक्षकों पर FIR दर्ज हुई है। भोपाल के टीटी नगर थाने में अतिथि शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार, बीएम खान, मुकेश जोशी, संतोष व अन्य के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m