MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 7 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफः सुप्रीम कोर्ट ने यूथ फॉर इक्वलिटी की SLP खारिज की

बहुचर्चित ओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में सुनवाई हुई। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कोई नहीं हुआ हाजिर, लिहाजा यूथ फॉर इक्वलिटी की SLP खारिज हो गई। ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने पक्ष रखकर एसएलपी खारिज कराई। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल के दर्शन करने आए ‘सचिन’ की मौत

उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मां पीतांबरा सिद्धपीठ पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दतिया के मां पीतांबरा सिद्धपीठ दर्शन के लिए पहुंचे। गौतम गंभीर माई के दरबार पहुंचकर मॉ बगलामुखी देवी के दर्शन किए। इस दौरान गंभीर पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी किया। इस दौरान गंभीर ने पीला कुर्ता और सफ़ेद धोती पहनी हुई थी। दर्शन के पश्चात पूर्व भारतीय खिलाड़ी ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

दो कारों में सीधी भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान

छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां दो कारों में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में महिला-पुरुष और मासूम बच्चा शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: मौत का तांडव: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सड़क पर बिछ गई लाशें

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार दो बाइक की सीधी भिड़ंत, दो की मौत

यह भी पढ़ें:र्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, महिला समेत 2 की मौत

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, मॉर्निंग शिफ्ट खत्म कर घर जा रहे अजय शर्मा को डंपर ने कुचला

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

रतलाम में दो पक्षों में विवाद के बाद भड़की हिंसा, भीड़ ने दुकानों को किया आग के हवाले

मध्य प्रदेश के रतलाम में मामूली बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मामला कमेड गांव का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सोहेल खान ने राहुल शर्मा बन इंस्टाग्राम में युवती से दोस्ती की, फिर मंदिर में शादी

ध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। कटारा हिल्स थाने में एक मुस्लिम युवक पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। मुस्लिम युवक सोहेल खान ने अपना धर्म छ्पािकर हिंदू युवती से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। यहां पढ़ें पूरी खबर

हिंदू लड़की एक महीने से लापता, ‘लव जिहाद’ के शिकार का शक

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर थाने के टोरिया गांव की एक हिन्दू लड़की पिछले करीब एक महीने से लापता है। जिसे लेकर सोमवार को भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर थाने  पहुंचकर आवेदन दिया। इसमें कहा गया कि अगर 3 दिन में लड़की को नहीं लाया गया तो सकल हिन्दू समाज खुद कार्रवाई करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

8 दिन बाद घोड़ी चढ़ने वाला था शख्स, अचानक थाने पहुंची एक लड़की

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक 8 दिन बाद घोड़ी चढ़ने वाला था। लेकिन उसके पहले ही गर्लफ्रेंड ने फिल्मी स्टाइल में उसके खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर दी। जिसके बाद अब वह सलाखों के पीछे है। चौंकाने वाला मामला बड़नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर चलाएंगे हथौड़ा

ध्य प्रदेश की भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हथौड़ा चलाएंगे, उसमें ताला मारकर चाबी गंगा नदी में फेंक देंगे। अंबेडकर जी के कानून वाले देश में दूसरा कानून नहीं चलने देंगे। यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

निपटेंगे 50 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस जिला अध्यक्ष! इन पर गिरेगी गाज

मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि कमजोर प्रदर्शन वाले जिला अध्यक्षों को हटाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H