अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते क्राइम के बीच आईपीएस अफसरों का तबादला (12 IPS officers transferred in Madhya Pradesh) हुआ है. एमपी के 12 IPS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. महू कांड के बाद भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली हुई है. हरिनारायण चारी मिश्रा (Harinarayan Chari Mishra) भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर बने और मकरंद देउसकर (Makrand Deuskar) इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
दरअसल इंदौर जिले के महू (Mhow) में आदिवासी युवती से कथित तौर पर गैंगरेप, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला सड़क से लेकर सदन तक गरमाया हुआ है. इसी बीच गृह विभाग ने ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. इस फेरबदल को चुनावी लिहाज से भी देखा जा रहा है. क्योंकि चुनाव से पहले बड़े अफसर बदले गए हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में ही पुलिस कमिश्नरी लागू है. बावजूद यहां दुष्कर्म और हत्या समेत क्राइम की वारदातें बढ़ी हैं.
इनका हुआ तबादला
- योगेश मुद्गल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनिकी सेवा बनाया गया.
- जी. अखेते सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया.
- अनिल कुमार को ISF पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामूहिक पुलिसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
- हरिनारायण चारी मिश्रा भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर बने है.
- मकरंद देउसकर इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं.
- विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना बनाया गया.
- दीपिका सूरी को पुलिस महानिरीक्षक प्रसाशन बनाया गया.
- प्रमोद शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन बनाया गया.
- अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन बनाया गया.
- आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता बनाया गया.
- इरशाद वाली का ट्रांसफर , पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद बनाया गया.
- सुशांत कुमार पुलिस महा निरीक्षक चम्बल जोन मुरैना बनाया गया
देखिए पूरी सूची
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक