जबलपुर/ छिंदवाड़ा/ देवास। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों का बोलबाला है. घूसखोरी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कोई भी काम रिश्वत दिए बिना नहीं होता है. ताजा मामला जबलपुर से आया है.लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति विभाग में पदस्थ बाबू मनीष परते को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक जॉइनिंग लेटर जारी करने के एवज में पीड़ित से 10 हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने 18 फरवरी को लोकल पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर आज पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
दर्शन नारायणगंज निवासी पवन झारिया की पत्नी आरती खारिया का शिक्षक वर्ग 2 में चयन हुआ था, जिसका जॉइनिंग लेटर आदिम जाति विभाग से जारी होना था. इसी लेटर को जारी करने के बदले में आरोपी मनीष परते 10 हजार की रिश्वत मांगी थी.
लेखापाल 25 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
वहीं छिंदवाड़ा में आदिवासी विकास विभाग की लेखापाल संगीता झाड़े को जबलपुर लोकायुक्त ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई फरियादी की शिकायत पर की गई है.
सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर मारा छापा
इधर, देवास में उज्जैन EOW की टीम ने सहकारी समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर छापा मारा है. कन्नौद तहसील के ग्राम डोकाकुई निवासी गोविंद बागवान पर कार्रवाई की जा रही है. 8 हजार वेतन पाने वाले प्रबंधक गोविंद के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति का खुलासा हुआ है.
आरोपी ने अपनी काली कमाई छुपाने के लिए अपने दोनों बेटों की वल्दियत ही बदल दी थी. EOW की टीम ने छापेमारी के दौरान फर्जी PAN कार्ड और वोटर ID कार्ड भी बरामद किए हैं. आरोपी पूर्व में भी किसानों से धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी कर चुका है. इस मामले में कन्नौद पुलिस थाने पर एफ़आईआर भी दर्ज हुई थी और आरोपी प्रबंधक गोविंद बागवान जेल में भी बंद रहा था.
इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक