एनके भटेले, भिण्ड, आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को अवैध हथियार से धमकाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर रीवा जिले में डीजे की धुन पर थिरकते युवकों ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भिण्ड में अवैध कारोबार को लेकर दो गुट आमने-सामने
एक ओर मध्यप्रदेश सरकार अवैध कारोबार को लेकर लगातार अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ भिण्ड जिले में लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जहां अवैध कारोबार को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को अवैध हथियार अड़ाकर धमकाया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना झांसी मोहल्ला के पुरानी कलारी इलाकी की बताई जा रही है। वहीं फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
डीजे की धुन में हुड़दंग मचा रहे युवकों ने बाइक सवार युवक को पीटा
रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक बरहों संस्कार कार्यक्रम में डीजे की धुन में सड़क पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे है। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां से निकलना चाह रहा था। तभी डीजे की धुन में हुड़दंग मचा रहे नशे की हालत में युवकों ने बाइक सवार युवक से जमकर मारपीट की।
नशे की हालत में युवकों ने बाइक सवार युवक को काफी देर तक पीटते रहे। इस दौरान आसपास के लोग एकत्रित हुए और बीच बचाव किया। इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक