अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में टाटा कंपनी के सीवरेज कार्य में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। मुख्य सड़क मार्ग पर खोदे जा रहे गड्ढों को खुला छोड़ने की वजह से कई सड़क हादसे हो चुके हैं। शुक्रवार को उज्जैन-आगर मार्ग चिमनगंज मंडी के सामने खोदे गए गड्ढे को सड़क के लेवल में समान नहीं करने से बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

खबर का असर: स्विमिंग पूल में 2 बच्चों की पिटाई करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, घटना का VIDEO भी आया था सामने

दरअसल, फ्रीगंज स्थित मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले भरत परिहार निवासी राजीव नगर देर रात रात बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर की ओर जा रहा था, तभी उज्जैन-आगर मार्ग चिमनगंज मंडी के सामने खोदे गए गड्ढे के कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित उछल कर सड़क पर गिर गया। गिरने से उसके सिर पर चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरक्षक ही निकला चोरी का आरोपीः सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज, कैश पेटी बरामद

राहगीरों की मदद से घायल को उज्जैन के एसएस गुप्ता अस्पताल फ्रीगंज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गड्ढे से बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर क्या कार्रवाई करते हैं।

पुलिस ने मांगी घूसः तो महिला ने थाने के सामने उड़ाए 500-500 के नोट, सड़क पर लग गया जाम, जानिए फिर क्या हुआ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus