भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। स्विमिंग पूल में दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संचालक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

बिना परमिशन के अवैध स्विमिंग पूल में बच्चों को जाना पड़ा भारी: पूल संचालक ने बच्चों से की मारपीट, VIDEO VIRAL

घटना ग्वालियर के मुरार थाना अंतर्गत खुरैरी बड़ा गांव की है। कल आरोपी भूरा के स्विमिंग पूल पर दो बच्चे बिना अनुमति के घुस गए थे, जिससे नाराज होकर आरोपी भूरा किरार और उसके बेटे आशू ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी बाप-बेटे को आज गिरफ्तार कर लिया।

CEO पर निर्माण कार्यों में 10 परसेंट कमीशन लेने का आरोप: सदस्यों के साथ आमरण अनशन पर बैठे जनपद अध्यक्ष

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने खेत में स्विमिंग पूल बना रखा है। गुरुवार को दो बच्चे सम्भवः स्वीमिंग पूल परिक्षेत्र में घुस गए थे, जिससे गुस्साकर आरोपियों ने उनकी मारपीट कर दी थी। वहीं अजय श्रीवास की शिकायत पर आरोपी भूरा किरार और उसके बेटे आशू के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

MP आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: CBI कोर्ट ने 2 आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की सजा, 3 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus