अजय नीमा, उज्जैन। फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ शनिवार को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं। यहां उन्होंने नंदी हाॅल से ध्यान लगाकर भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं नंदी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। 

वनरक्षक भर्ती परीक्षा: फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी की मौत, गश खाकर गिरा, फिर नहीं उठ पाया…

बता दें कि इस दौरान एक्ट्रेस ने पारंपरिक पोशाक सलवार सूट पहन रखा था। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हूं और प्रतिवर्ष बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां जरूर आती हूं।

ओला प्रभावित किसानों के मुआवजा राशि में गड़बड़ीः जिस खाते में पैसा पहुंचा उस नाम का किसान गांव में नहीं

एक्ट्रेस ने कहा कि धन्यवाद करती हूं बाबा का, आज तक जो उन्होंने दिया है। रवीना ने बेटी राशा के साथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अन्य मंदिरों पर भी आशीर्वाद लिया और मंदिर के कुछ विशेष स्थान पर फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले भी पिछले वर्ष अप्रैल महीने में रवीना ने उज्जैन आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H