अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर है। कब्जाधारियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को उज्जैन जिले में एक होटल के अवैध हिस्से पर प्रशासन का हथौड़ा चला है। इस कार्रवाई को नगर निगम की टीम, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने अंजाम दिया है।
जिले के बेगम बाग क्षेत्र में स्थित एक होटल पर प्रशासन को हथौड़ा चला है। इस मामले में सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ने यह पाया है कि होटल के ऊपरी वाले पर बने दो कमरे बिना अनुमति के बनाए गए हैं। इस कारण नगर निगम और पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के बनाए गए कमरों को तोड़ा है।
सीएसपी ने कहना है कि कार्रवाई को लेकर नगर निगम आयुक्त की अनुमति है और नगर निगम की टीम तोड़ने का काम किया है। इस कार्रवाई के दौरान निगम, राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था।
धर्म-कर्मः आज से राम राजा सरकार सुबह जल्दी उठेंगे, रात में देर से जाएंगे अयोध्या
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक