अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर “महाकालेश्वर मंदिर” में सिर्फ और सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए नियम हैं। सत्ता के नेताओं के लिए कोई नियम नहीं हैं। गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद BJP विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की और बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायलर हो रही है। वहीं अब यह मामला तुल पकड़ते जा रहा है।
इस मामले में मंदिर प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अनुमति नहीं दी थी। अब सवाल खड़ा होता है कि अगर अनुमति नहीं दी तो बीजेपी विधायक की ड्रेस कैसे चेंज हुई और वो कैसे गर्भगृह में पहुंच गए। आखिर प्रशासक, सहायक प्रशासक, प्रभारी क्या कर रहे थे ? क्या सब नियम आम श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाते है ? आम श्रद्धालु गर्भगृह से तो कोसो दूर है, वो नंदी के पास तक भी नहीं जा सकते।
गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 जुलाई 2023 से मंदिर गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था। तय हुआ था कि आम श्रद्धालु गर्भगृह से दूर से दर्शन कर रहे हैं और गर्भ गृह में सिर्फ पंडे, पुजारी ही प्रवेश करेंगे। बावजूद इसके उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक