प्रदीप मालवीय,उज्जैन। उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 15 करोड़ के भविष्य निधि घोटाले मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है। घोटाले का मुख्य सरगना रिपुदमन को भी पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। दो दिन पूर्व रिपुदमन के घर से पुलिस ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे।

GPF घोटाला: 15 करोड़ के घोटाले में फंसी जेल अधीक्षका उषा राजे भोपाल अटैच, कर्मचारियों के परिजनों ने मनाया जश्न, हिमानी मनवारे को मिला अतिरिक्त प्रभार

उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए 15 करोड़ रुपए के भविष्य निधि घोटाले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे को मामले में आरोपी बना लिया है। दरअसल एक दिन पहले रात्रि में उषा राजे को इंदौर के अस्पताल से उज्जैन लाया गया। जहां पूछताछ के बाद उन पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं थाना भैरवगढ़ पुलिस अब उषा राजे को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले सकती है।

केंद्रीय जेल में करोड़ों का गबन: भोपाल से उज्जैन पहुंची अधिकारियों की टीम, लेखा शाखा से कई दस्तावेज किए जब्त, 48 घंटे के अंदर देगी रिपोर्ट, दोषियों पर होगी कार्रवाई

घोटाले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जेल में अकाउंट का कार्य संभालने वाले प्रहरी रिपुदमन को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। रिपुदमन पर 5000 का इनाम भी घोषित था। उसे तलाशने के लिए पुलिस की टीम रिपुदमन के भाई आरक्षक आदर्श प्रताप को लेकर बनारस उसके गांव पहुंची। घेराबंदी के बाद रिपुदमन को पकडा गया।

दूसरे गोत्र में शादी की सजा: समाज के हुक्मरानों ने 13 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद, समाज से कर दिया बहिष्कृत, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

गबन के इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि जेल अधीक्षक उषा राजे को इंदौर के सीएचएल अस्पताल से लाया गया और देर रात गिरफ्तारी दर्शाई गई है। वहीं रिपुदमन को मिर्जापुर और बनारस के बीच से पकड़ा गया है। मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। बैंक स्टेटमेंट लिए जा रहे है। ट्रेजरी विभाग से भी दस्तावेज जब्त किए जा रहे है। इस मामले में आने वाले समय में और भी आरोपी बढ़ेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus