अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती और गर्भ गृह दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी का मामला सामने आया है। गुरूवार को छत्तीसगढ़ से आए 6 श्रद्धालुओं से भस्म आरती और गर्भ गृह दर्शन के नाम पर 21 हजार 600 रुपए की ठगी बाहरी पुरोहितों ने की है। मामले में 4 लोगों के खिलाफ महाकाल थाने में शिकायत की गई है।

दरअसल, महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के अंतर्गत कई विभाग तय किए गए हैं। वहीं सामान्य श्रद्धालुओं को दर्शन व्यवस्था में भी सुगमता प्रदान की गई है। मंदिर समिति ने प्रोटोकॉल के तहत सांसद, विधायक, महापौर, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार को अपने प्रतिनिधि को दर्शन कराने का कोटा निर्धारित किया गया है, लेकिन कुछ लोग प्रोटोकॉल के नाम पर महाकाल के भक्तों से ज्यादा राशि वसूल कर ठगी कर रहे हैं।

Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दो महीने तक श्रद्धालुओं की एंट्री रहेगी बंद, बैठक में समिति ने लिए और कई बड़े फैसले

गुरुवार को छत्तीसगढ़ से छह श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे। इस बीच उनकी मुलाकात बाहरी पुरोहितों से हुई। इसमें महापौर के साथ स्थानीय जनप्रनिधियों के प्रोटोकॉल का उपयोग किया गया है, इससे मिलीभगत की आशंका है। स्थानीय प्रोटोकॉल से भेजे गए नाम पर टोकन नंबर एम-82 पर मंदिर समिति के कर्मचारी ने परमिशन बनाई थी। मामला मंदिर प्रशासक के सामने पहुंचने पर चार लोगों के खिलाफ महाकाल थाने में शिकायत की गई है। आगे की जांच पुलिस एफआईआर दर्ज कर करेगी।

भस्म आरती अनुमति के नाम पर ठगी: मंदिर के कर्मचारी समेत 7 गिरफ्तार, दिल्ली के श्रद्धालुओं को गिरोह ने बनाया था शिकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus