अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से छात्रावास में बच्चों से काम करवाने का मामला सामने आया है. बच्चाें का काम करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, इसका विरोध करने पर छात्रावास के अधीक्षक ने महिला सरपंच के साथ अभद्रता भी की है.
दरअसल, यह मामला जिले के बड़नगर तहसील स्थित रुनिजा गांव का है. जहां आदिम जाति बालक छात्रावास में गणतंत्र दिवस पर छात्राें से काम करवाया जा रहा था. यह मामला तब संज्ञान में आया जब ग्राम पंचायत सरपंच ज्योति मेड़ा, उपसरपंच और पंच बच्चों को मिठाई बांटने पहुंचे. इस दौरान कोई छात्र सब्जी काट आ रहा था तो कोई सफाई कर रहा था.
महिला सरपंच ने जब इसका विरोध किया तो छात्रावास अधीक्षक कमलेश कुरीन उनसे अभद्रता की और कहा डीईओ, सीईओ को बुला लो, मेरा कुछ नहीं होगा. इस दौरान मौके पर शिक्षक पवन मिश्रा और अतिथि शिक्षक अशोक पाटीदार मौजूद थे. हालांकि, इस मामले में सरपंच ज्योति मेड़ा ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है. अब देखना यह होगा कि छोटे-छोटे बच्चों से कार्य करवाने वाले छात्रावास अधीक्षक पर किस प्रकार की कार्रवाई होती है.
पुलिस थाने पर गरजा बुलडोजर: बॉउंड्रीवाल समेत इन दुकानों पर चला पीला पंजा, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक