प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक अस्पताल में शराब पार्टी का मामला सामने आया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवा बेखौफ होकर शराब और मुर्गा पार्टी करते दिख रहे है। यह वीडियो जिले के नागदा सिविल हॉस्पिटल का बताया जा रहा है।

घटना 30 दिसंबर शुक्रवार रात की है। जहां नागदा रोड पर स्थित सिविल अस्पताल की छत पर रात के अंधेरे में जाम छलकाया जा रहा था। अस्पताल में हो रही इस शराब पार्टी का वीडियो बनाने वाले ने जब नाम और पहचान पूछी, तो कुछ भाग खड़े हुए, कुछ बेखौफ वहीं मौजूद रहे। कुछ ने अपने आपको मजदूर, तो कुछ ने पोस्टमार्टम करने वाला बताया। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे है।

नए साल के जश्न की तैयारी: विश्व हिंदू परिषद ने जताया विरोध, हिंदू सनातनी संस्कृति सभ्यता के खिलाफ बताया बड़ा षड्यंत्र, BJP ने किया स्वागत योग्य, कांग्रेस ने बोला हमला

बताया गया कि इस अस्पताल में 24 घंटे की इमरजेंसी सेवा रहती है। वहीं ड्यूटी के व्यवस्थापक गायब मिले। अस्पताल में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी और जिम्मेदार नजर ही नहीं आए। जिम्मेदारों की नाक के नीचे अस्पताल की छत पर खूब मजे से शराब पार्टी की जा रही है। जब अस्पतालों का ये हाल तो सार्वजनिक स्थानों का क्या हाल होगा। अब देखना होगा की प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

VIDEO: नशे में धुत युवती ने सड़क पर लेटकर किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हुए लोग, सच साबित हो रही पं. प्रदीप मिश्रा की बात?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus