अजय नीमा, उज्जैन। जिल के नरवर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बदमाशों ने किसान (Farmer) के साथ लूट (Loot)की घटना को अंजाम दे दिया। किसान दो दिन पहले खरीदी अपनी कार (Car) से नरवर जा रहा था। एमईटी फाटे के पास लुटेरों ने उसे रोका और चाकू (Knif) दिखाकर लूट ली। लुटेरे मौके पर चोरी की एक बाइक (Bike) भी छोड़ गए। फरियादी ने नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैनपुर हंसखेड़ी निवासी अजय पिता बालाराम जाट गुरुवार दोपहर महानंदा नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 2 लाख कैश लेकर नरवर की ओर निकला था। उसके पिता ने डेढ़ लाख रुपये उसे नागझिरी में दिए जिसे वह नरवर में किसी को देने जा रहा था। देवास रोड़ पर एमआईटी फाटे के पास पल्सर बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उसे रोका और कार कब ली, कहां से ली इसके बारे में पूछताछ करने लगे। तभी एक अन्य बाइक पर दो लोग और आए जिन्होंने अजय को चाकू अड़ा कर बाहर निकाला और कार सहित रुपए लेकर ग्राम दताना की तरफ फरार हो गए। जानकारी लगते ही उज्जैन एसपी सचिन शर्मा फरियादी अजय जाट को लेकर मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की तफ्तीश की।
Read More: नाबालिग से रेपः 17 साल की नाबालिग से होटल में दुष्कर्म और जबरन भरी मांग, फोटो किया वायरल, FIR
लुटेरों ने वारदात करने से पहले एक बाइक भी चुराई थी जो देवास रोड स्थित शिवांश वैली निवासी अमित पिता रामप्रकाश राठौर की है। अमित फ्रीगंज से अपने घर जा रहा था तभी देवास रोड स्थित कीया कार शोरूम के पास वह बाथरूम के लिए रुका। तभी पीछे से एक व्यक्ति ने उसके सर पर जोरदार मुक्का मारा और उसकी बाइक क्रमांक MP13 DN 9038 लेकर भाग गया। अमित की बाइक से ही चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसे वह अजय जाट से लूट के बाद मौके पर ही छोड़ गए हैं। घटना के बाद अमित भी नागझिरी थाने में अपनी शिकायत लिखाने पहुंचा था। फिलहाल पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े गाडी सहित लूट ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस फरियादी अजय जाट की निशानदेही पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक