उज्जैनश्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ का थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने बाबा महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा की। पीएम ने करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रों के साथ पूजा करवाईइस दौरान पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के राज्यपाल मंगु भाई पटेल भी मौजूद रहे।

Live Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से पहुंंचे इंदौर, मंत्रियों ने किया स्वागत, कुछ देर बाद उज्जैन के लिए रवाना

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग पांच बजे विशेष विमान से अहमदाबाद से इंदौर पहुंचे थे, कुछ ही देर में वे उज्जैन के लिए रवाना हुए। उज्जैन पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर में पूजा की। मंदिर के पुजारियों ने उनको पूजा करवाई। उसके बाद अदभुत, अलौकिक ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे। ये प्रोग्राम 40 देशों में लाइव दिखाया गया।

पूजा करते हुए पीएम मोदी
पुजारियों ने करवाई पूजा
शिव लिंग में पुष्प अर्पित करते हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी का काफिला

इन देशों में लाइव प्रसारण

40 देशों के एनआरआई को बीजेपी विदेश संपर्क विभाग लाइव लिंक उपलब्ध कराई। इससे विदेशों में बैठे भारत के लोग भी महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को देखे। इसमें यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, यूके, कनाड़ा, हॉलैंड, कुवैत, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका, नामीबिया समेत 40 देश शामिल हुए। विदेश के मंदिरों में धार्मिक आयोजन भजन, कीर्तन जैसे कार्यक्रम किए जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus