उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली शाही सवारी शाम 4 बजे निकाली जाएगी। शाही सवारी के दर्शन के लिए लाखों भक्त आएंगे। बाबा महाकाल 10 स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे।शाही सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।

इस दौरान रजत पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, श्री घटाटोप मुखोटा, रथ पर श्री जटाशंकर, श्री रुद्रेश्वर स्वरूप, श्री चन्द्रशेखर स्वरुप और दसवीं सवारी में श्री सप्तधान का मुखारविंद सम्मिलित होगा। भगवान महाकाल की सोमवार को शाही सवारी निकलने से पहले महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

शाही सवारी का मार्ग भी करीब सात किलोमीटर का होगा। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर में करीब 6 घंटे तक भक्ति का उल्लास रहेगा। शाम 4 बजे सवारी निकलकर करीब 10 बजे तक महाकाल मंदिर वापस लौटेगी।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में हुए शामिल 

 इधर गोवा  के  मुख्यमंत्री  प्रमोद सावंत अपने उज्जैन दौरे के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे व भगवान श्री महाकालेश्वर जी की भस्म आरती में सम्मिलित हुए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर का पूजन किया।  महाकाल मंदिर समिति द्वारा सीएम को भगवान महाकाल की तस्वीर भी भेंट की गई। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus