प्रदीप मलवीय, उज्जैन। इंदौर के एक कॉलेज की प्राचार्य को जिंदा जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है, इसी तरह उज्जैन में भी एक बड़ा कांड सामने आया है। नकल करवाने से रोकने पर विधि कॉलेज के प्रोफेसर को कॉलेज के बाहर ही कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर बेरहमी से पीटा। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का..: आरक्षक के दबंग परिजनों ने 4 महिलाओं के साथ की मारपीट, शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

दरअसल, शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा निवासी नागोद जिला सतना हाल मुकाम महाकाल एवेन्यू मंगलवार शाम कॉलेज से बाहर स्टाफ के साथ निकले ही थे कि मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने उन्हें जमकर पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर शर्मा ने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग शिफ्ट में एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को उनकी ड्यूटी नकल रोकने में लगी थी। दोपहर 3 से 6 की शिफ्ट में एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में मोबाइल आदि लेकर छात्रों को नकल कराने का प्रयास कर रहे थे। कॉलेज स्टाफ के साथ ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद शाम को स्टाफ के साथ बाहर निकले तो कुछ युवक झुंड बनाकर खड़े थे। उन्होंने स्टाफ के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मुझ पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वह जमीन पर गिर गए तो दोनों युवकों ने उनकी गर्दन पर लात रखकर चेहरा कुचल दिया, जिससे आंखों और चेहरे पर गंभीर चोंटे आई हैं। साथ थी जब स्टाफ ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमा झटकी की गई।

MP में बेखौफ अपराधी: SDM बंगला के सामने दिनदहाड़े व्यापारी से 10 लाख की लूट, बाइक सवार 2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं घायल प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंदौर में प्राचार्य को जिंदा जलाया

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंदौर में एक कॉलेज की प्रायार्च को छात्र ने जिंदा जलाया था। 90 प्रतिशत जलने से प्राचार्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus