अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा थाने के सामने स्थित रिलायंस फ्रेश मार्ट से खरीदी चॉकलेट में फफूंद निकलने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं ग्राहक जब शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों ने फफूंद लगी चॉकलेट लेकर पैसे रिफंड कर दिए।
दरअसल, पुलिस लाइन निवासी स्वप्निल राठौर ने 13 नवंबर को नानाखेड़ा थाने के सामने स्थित रिलायंस फ्रेश मार्ट से 150 कीमत की दो चॉकलेट खरीदी। दोनों चॉकलेट को उसने उदयपुर में रहने वाले जीजा नवनीत राठौर को गिफ्ट कर दी। अगले दिन नवनीत लाल राठौर जब उदयपुर पहुंचे तो उन्होंने चॉकलेट का रेपर खोलकर देखा, जिसमें फफूंद लगी मिली। नवनीत राठौर ने इसकी जानकारी स्वप्निल राठौर को दी।
ये भी पढ़ें: लंपी वायरस से बछिया की मौत! गौशाला के आइसोलेशन सेंटर पर चल रहा था इलाज, भोपाल भेजे गए सैंपल
शिकायत की तो पूरा स्टॉक हटाया
स्वप्निल राठौड़ का कहना है कि मंगलवार को वह एक बार फिर रिलायंस फ्रेश मार्ट पहुंचा और फिर से वही चॉकलेट खरीदी। स्वप्निल ने जब मार्ट में ही चॉकलेट खोलकर देखी तो उसमें भी फफूंद मिली। फिर स्वप्निल ने खराब चॉकलेट दिखा कर इसकी शिकायत कर्मचारियों से की और वीडियो बनाया तो कर्मचारियों ने गलती मानते हुए चॉकलेट वापस लेकर उन्हें रुपये वापस कर दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



