अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) बनने के बाद लगातार विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर (Baba Mahakal temple) में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां सावन में सारे रिकॉर्ड टूट गए। सावन के 35 दिन में 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन का लाभा ले चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि अब तक की ये सबसे बड़ी संख्या है।

दरअसल, मंदिर समिति ने मंदिर में लगी हेड काउंटिंग मशीन का 34 दिन का डाटा सार्वजनिक किया है। समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि 04 जुलाई से शुरू हुए श्रावण मास से लेकर 07 अगस्त सोमवार तक 1 करोड़ 5 लाख 25000 भक्त मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं।

MP की इस जिला जेल में खुलेगी कैंटीन: कैदी खरीद सकेंगे जरूरी सामान, आजादी की वर्षगांठ पर मिलेगी सौगात, जानें एक महीने में कितना खर्च कर सकेंगे कैदी

सावन के पहले दिन 3 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रावण माह की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी। मंदिर में लगी हेड काउंटिंग मशीन में 21 दिनों का डेट सामने आया था। जिसमें भक्तों की संख्या 4 जुलाई से 21 जुलाई तक 40 लाख पार कर गई थी। 4 जुलाई को ही अल सुबह भस्म आरती से लेकर शयन आरती तक 3 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इसके बाद चौथे सोमवार को 4 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। वहीं पांचवे सोमवार को आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया था।

एक और सिंधिया समर्थक की घर वापसी: 200 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे रघुराज धाकड़, कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

बता दें कि 11 अक्टूबर 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकाल महालोक के पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण किया था। इसके बाद से ही देश भर से बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के मंदिर में पहुंच रहे हैं।

रिटायर स्टोर कीपर अशफाक के कार्यकाल में हुई खरीदी की होगी जांच: 22 लाख कैश, 50 लाख के जेवर और 9 लग्जरी गाड़ियां मिली, 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus