मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले के शिप्रा नदी (Shipra river) में एक युवक नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख एनडीआरएफ के जवान ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इधर मुरैना (Morena) जिले में कुंवारी नदी में डूबे बुजुर्ग का शव आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाल लिया गया। शव निकालने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

SDRF के जवान ने बचाई युवक की जान

अजय नीमा, उज्जैन। सावन के महीने में बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद महाकाल दर्शन के लिए जाते हैं। आज सुबह करीब 4 बजे भोपाल से परिवार के साथ आया एक युवक रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा था। इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। परिवार के सदस्यों की पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद एनडीआरएफ जवान महेश प्रजापत ने तुरंत नदी में छलांग दी।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: जंगली सूअर का शिकार, मांस पका खा रहे 3 शिकारी पकड़ाए, अन्य फरार

इसके बाद एक अन्य युवक की मदद से युवक को रेस्क्यू कर घाट पर लाया गया। घटना के समय मौजूद परिवार के सदस्य ने लाइव रेस्क्यू का वीडियो बनाया लिया। बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ने और बहाव तेज होने से जान को खतरा हो सकता है। सभी नागरिकों, पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों से ही स्नान करने और किसी प्रकार का जोखिम न उठाने की पुलिस ने अपील है।

हथिनी अनारकली का रेस्क्यू, VIDEO: केन नदी की तेज धार में फंसी थी हथिनी, घंटों मशक्कत के बाद SDRF और होमगार्ड ने निकाला बाहर

नदी में डूबे बुजुर्ग का मिला शव

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के दिमनी थाना अंतर्गत लहर गांव निवसी उदयभान सिंह पिता शैतान सिंह गुर्जर गुरुवार की शाम को भूमिया बाबा मंदिर के पास से गुजर रहा था। तभी वह कुंवारी नदी गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग के दौरान शव को ढूंढ निकाला। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई है।

प्रधान आरक्षक ने की सुसाइड की कोशिश: एएसपी और RI पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus