प्रदीप मालवीय, उज्जैन। शिवमहापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) के लिए उज्जैन (Ujjain) पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra)ने बाबा महाकाल दर्शन के बाद मीडिया से कहा की सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। हिंदू धर्म के लिए हम दो हमारे दो का फार्मूला अनुकूल नहीं होगा।

धार्मिक नगरी उज्जयिनी के बड़नगर रोड में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। पंडित प्रदीप मिश्रा भी उज्जैन पहुंच चुके हैं। आज सुबह बाबा महाकाल दर्शन करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से कहा कि उज्जैन शहर में लाखों लोग पहुंचने लगे हैं। शहर की सभी होटल और धर्मशाला लोगों ने बुक करवा दी है। ऐसे में भक्तों से निवेदन है की वे भक्ति और भाव से यहां पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए हम सब को आगे आना होगा।

इसके लिए हम दो हमारे दो का फार्मूला अनुकूल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पूर्व से ही हिंदू राष्ट्र है इसमें से ही कुछ लोग अलग हुए और कुछ छोड़ कर चले गए। वहीं देश के तात्कालिक परिस्थितियों पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जो लोग इस प्रकार कर रहे है वह भी सब हमारे ही है। 4 से 10 अप्रैल तक होने वाली इस कथा में 2 दिन पूर्व से ही भक्तों का जमावड़ा होने लगा है। यहां बड़ी संख्या में देशभर से लोग पहुंचे है जो सात दिवसीय कथा का श्रवण करेंगे। उनका उत्साह देखते ही बनता है ।

Read More: महाकाल की शरण में पं. प्रदीप मिश्रा: उज्जैन में शिव महापुराण कथा सुनाने से पहले बाबा के दर्शन कर किया जलाभिषेक, कल से 7 दिन होगी कथा

Read More: गर्ल्स हॉस्टल की महिला कर्मी से गैंगरेप: लिफ्ट देने के बहाने ले गया घर, जबरन दुष्कर्म किया, फिर दोस्त ने भी वीडियो बनाकर किया रेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus