नासिर बेलिम, उज्जैन/अटल शुक्ला, सीधी। उज्जैन में नौकरी छूटने से परेशान प्रोफेसर कमलजीत सिंह सूरा ने दूधतलाई स्थित गुरुद्वारे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह सेवादारों ने उन्हें फंदे पर लटकते देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है.
प्रोफेसर देवास के रहने वाले थे. रिश्तेदार प्रीतपाल सिंह ने बताया कि कमलजीत सिंह पीएचडी थे. वे इंदौर के एक निजी कॉलेज में अध्यापन कार्य कराते थे, लेकिन किन्ही कारणों के चलते पिछले दिनों उनकी नौकरी छूट गई थी. इसी वजह से वे काफी तनाव में थे. फांसी लगाने से पहले उन्होंने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
इधर, सीधी से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीधी बायपास के पास भीषण सड़क हादसा हुआ हैा. इस दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है, जबकि दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है. राहगीरों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि सीधी बायपास के पास तेज रफ्तार बलकर (मिक्सर) ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक