पीयूष जायसवाल, नागदा(उज्जैन)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain) के उन्हेल (Unhel) में नगर बंद किया गया है। हिंदू संगठनों ने कुछ दिनों पहले हुए गौ हत्या (Cow slaughter) के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नगर बंद किया। वहीं गौ रक्षा विभाग ने आरोपियों पर रासुका लगाने और अवैध संपत्ति ध्वस्त करने की मांग की है।
दरअसल, 17 फरवरी को उन्हेल में पुलिस को मुखबिर और हिंदू संगठनों की सूचना मिली थी कि करनावद रोड (Karnawad) पर गोवंश की हत्या कर उनके अवशेष फेंके गए हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं उनसे पूछताछ के दौरान चौथे आरोपी की भी पुष्टि की गई थी। जिस पर प्रकरण के बाद से आज तक आरोपी कालू पठान फरार बताया जा रहा है।
जिसको लेकर हिंदू संगठन और लोगों में काफी रोष देखा जा रहा था, इसे लेकर हिंदू संगठन, गौ रक्षा विभाग ने आज उन्हेल बंद का आयोजन किया था। जिसमें संगठन ने सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने मांग रखी। इस आंदोलन में नगर के सभी व्यापारी वर्गों ने अपना-अपना व्यवसाय बंद रखकर विरोध जताया।
इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल का प्रबंध भी किया था। आंदोलन के बाद पुलिस का कहना है कि हमने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनता की भावना का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने जनता से धैर्य रखने की अपील भी की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक