अजय नीमा, उज्जैन। श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल लोक में सप्त ऋषि की नई मूर्तियों का संत महंत मंत्री और विधायक की उपस्थिति में दोबारा अनावरण किया गया। महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 28 मई को तेज आंधी तूफान से महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की 6-7 मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई थी।

सप्तऋषि की 7 मूर्तियां मुंबई से बनकर उज्जैन पहुंची: CM शिवराज कर सकते हैं अनावरण, कपड़े से ढककर किया गया स्थापित

मूर्तियों के गिरने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। महालोक में किए गए कामों की शिकायत लोकायुक्त में भी हुई थी। लगातार विरोध के बीच सप्त ऋषि की 6 मूर्तियों को रिपयेर करने की बात हुई। बाद में विरोध बढ़ा तो सीएम शिवराज ने ऐलान किया की सभी मूर्तियों को दोबारा नए सिरे से बनवाया जाएगा।

तेज हवा चलने से ‘महाकाल लोक’ की मूर्तियां गिरीं: बाल-बाल बचे श्रद्धालु, कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कमीशनखोरी के लगाए आरोप

करीब ढाई माह बाद 12 अगस्त को मुंबइ से सभी मूर्तियां उज्जैन पहुंची और सभी मूर्तियों को रात में ही अपने अपने स्थान पर लगा दिया गया था। करीब दो हफ्ते कवर करके रखी गई। मूर्तियों को सीएम के जाने के तुरंत बाद आनन फानन में अनावरण करवा कर आम लोगों के लिए खोल दिया। कार्यक्रम में मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित महंत विनीत गिरी और अन्य साधु संत के साथ-साथ उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम की उपस्थिति में मंत्रो के साथ अनावरण कर दिया गया है।

‘तेज हवा से महाकाल लोक की मूर्तियां टूटी’: मंत्री भूपेंद्र ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- अगर भ्रष्टाचार का प्रमाण है तो दिखाएं, नहीं तो माफी मांगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus