प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाहर से आई युवतियों ने महाकाल की नगरी में जमकर हंगामा मचाया। दरअसल, युवतियों का आपस में मारपीट का वीडियो सामने आया है। नशे में धुत लड़कियां गंदी-गंदी गालियां भी दे रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवतियां इंदौर की बताई जा रही है।
वीडियो 10 दिसंबर शनिवार का बताया जा रहा है। महाकाल दर्शन के लिए इंदौर से उज्जैन आए चार लड़कियां और दो लड़कों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद हरसिद्धि मंदिर चौराहे के पास मारपीट शुरू हो गई। नशे की हालत में युवतियों ने खूब हंगामा मचाया। राहगीरों की समझाइश पर बदतमीजी भी की।
इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो बना रहे एक युवक ने मोबाइल की लाइट ऑन कर दी। यह देख विवाद कर रही युवती उसपर भड़क उठी और अपशब्द कहते हुए उसके मोबाइल पर हाथ मारकर गिरा दिया।
इन लोगों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस मामले में महाकाल थाना पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus