अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रशासन के लाख दावों के बावजूद ‘जानलेवा चाइना डोर’ की बिक्री चोरी-छुपे जारी है। जिससे आम राहगीरों की जान जोखिम में है। पिछले साल दर्जनों को घायल करने वाली यह डोर इस बार मकर संक्रांति से पहले ही जख्मी करना शुरू कर चुकी है। अब तक दो से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
उज्जैन में चाइनीज मांझे का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, विपुल महिवाल जीरो ओवर ब्रिज से फ्रीगंज जाते समय चाइना डोर की चपेट में आ गए और उनका गला कट गया। गनीमत रही कि वह सामान्य गति में थे और संभल गए। शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री ने पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
ये भी पढ़ें: होटल में फूड प्वाइजनिंग से 3 की मौत: लंच के बाद बिगड़ी थी तबीयत, 2 कर्मचारी वेंटिलेटर पर लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
वहीं सीएसपी राहुल देशमुख के अनुसार, ऑनलाइन और होम डिलीवरी के जरिए डोर बिक रही है। जिससे पुलिस के लिए उन तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। नागरिक मांग कर रहे हैं कि पुलिस केवल तोपखाना क्षेत्र ही नहीं, बल्कि गोपनीय तरीके से पूरे शहर में सघन कार्रवाई करे, ताकि इस जानलेवा डोर पर जल्द से जल्द नकेल कसी जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


