संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के आदेश के बाद गायों की सुरक्षा के लिए गोकशी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर गायों के होने की वजह से कई बार हादसों में उनकी मौत का मामला भी सामने आया है। इसे लेकर गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया जा रहा है। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के उमरिया से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां काऊ कैचर की टीम गाय ने को पकड़ कर उसे रस्सी से बांध दिया जिसके बाद वह नीचे गिरकर छटपटाने लगी।
उमरिया जिले के पाली नगर में काऊ कैचर की टीम पहुंची थी तो उन्हें पकड़कर गौशाला लेकर जा रही थी। लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने के दौरान जिम्मेदारी नहीं निभाई और उसे रस्सी से बांध रखा था कि इससे गाय की मौत भी हो सकती थी। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह बेजुबान पशु को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों ने उसकी गर्दन को रस्सी से बुरी तरह से बांध दिया। इससे वह छटपटाने लगी और नीचे की ओर आने की कोशिश करने लगी। इस वजह से उसकी गर्दन में रस्सी फंस गई।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही गाय का यह हाल देखा, वे काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने फौरन रस्सी को चाकू से काटकर बेजुबान पशु की जान बचाई। इसके साथ ही उन्होंने काऊ कैचर टीम की इस हरकत का विरोध किया। जिले के पाली नगर में गाय के साथ किया जा रहा जानलेवा दुर्व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक