संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले (Umaria) से एक अनूठा मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट (Shamshan Ghat) से अस्थियां (Asthi) चोरी होने का आरोप मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने लगाया है। जब परिजन अस्थि संचय के लिए पहुंचे तो उन्हें अस्थियां नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट से ही डायल 100 को कॉल कर पुलिस (Police) को बुला लिया।

ये है पूरा मामला

दरअसल, उमरिया के विकटगंज निवासी उमा झारिया (30) का विवाह (marriage) बरौदी निवासी अरुण झारिया के साथ हुआ था। लगातार बीमार रहने के कारण विकटगंज स्थित मायके में रहकर ही इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन लगातार बीमार रहने के कारण 13 जनवरी (January) को उमा झारिया की मौत (death) हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार (Funeral) नजदीकी श्मशान घाट में किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार आज 16 जनवरी की सुबह अस्थि संचय के लिए मायके और ससुराल पक्ष के दर्जनों की संख्या में परिजन श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन श्मशान घाट पहुंचने पर सब भौचक्के रह गए।

टॉवेल का टुकड़ा और लाल बाइक ने खोला राज: 92 साल की महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी गिरफ्तारी की मांग

वहीं मामले में कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी (TI Raghavendra Tiwari) ने बताया कि उमा झारिया की मौत के कुछ दिन पहले ही पति, सास और ससुर के खिलाफ 498 प्रकरण कायम किया गया था। मृतिका की मौत के बाद मर्ग कायमी भी की गई है।

साथ में ये भी बताया गया कि मृतिका के माता-पिता ने यह जानकारी दी है कि अस्थि संचय कर नर्मदा नदी (Narmada River) में प्रवाहित (Pravahit) कर दिया है। कुल मिलाकर के मृतिका की मौत के मामले में आरोपी आम घटना को एक नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

MP: विवाहिता ने पति पर लगाया जबरन अप्राकृतिक कृत्य का आरोप, इधर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपियों को उम्रकैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus