संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आज शनिवार को प्रशासन ने आरोपियों के आशियाने पर बुलडोजर चलवाया है। साथ ही अन्य तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।

दरअसल, यह कार्रवाई प्रशासन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोढ़ा अंजाम दिया है। बताय जा रहा कि नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी शुभम लोनी दमोह, पन्ना, कटनी और अन्य कई जिलों में मोस्टवांटेड है।

नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला: एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

नायब तहसीलदार के सामने ही ड्राइवर पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने लाठी-डंडाें किया वार

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 23 मई को कलेक्टर के दौरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नायब तहसीलदार चंदिया कौशल सिंह नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ग्राम लोढ़ा के पास खड़े हुए थे। इस दौरान 4 से 5 हमलावरों ने उनके ड्राइवर उमेश राय पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में ADGP डीसी सागर ने आरोपियों पर तीस हजार का इनाम भी रखा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपियों के वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H