संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया जिले (Umaria) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) अंतर्गत परिक्षेत्र पनपथा बफर के ग्राम पनपथा में तीन शिकारियों ने खेत के किनारे करंट लगाकर चीतल का शिकार (Chital Hunting) किया। मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी राजेश महोबिया और राजेंद्र महोबिया को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है, जबकि तीसरा रमेश महोबिया फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

बताया गया कि फरार आरोपी रमेश महोबिया चीतल का शिकार कर मांस को घर पर उबाल कर रखा था। कार्रवाई की भनक लगते ही मांस को घर से निकालकर गेहूं के खेत मे छिपा दिया था। इसी बीच पनपथा बफर टीम (Panpatha buffer zone) ने मौके पर दबिश दी। परिक्षेत्र अधिकारी शील सिंधु श्रीवास्तव अपने दल के साथ घेराबंदी कर दो शिकारी राजेश महोबिया और राजेंद्र महोबिया को चीतल के मांस सहित गिरफ्तार किया। वहीं शिकारी रमेश महोबिया मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाशी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसा, हत्या या आत्महत्या ? भुमका घाटी में मिला युवक शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों की माने तो पार्क टीम ने दो शिकारियों के अलावा मौके से जीआई तार, खून से सनी कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, चीतल का मांस जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

MP; नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण: जवाहर नवोदय विद्यालय ने फ्री में बांटे Pads, महिलाओं को दिया स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश

दबिश के दौरान वनरक्षक अनिल सोनवानी सहित नारेंद्र सिंह, बबलू झारिया, अमराज, अशोक, कमलेश नंदा, बाबूलाल काछी, सुरजीत महोबिया, विमला वनवासी, चुन्नीलाल मौजूद रहे। मंगलवार को दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus