संजय विश्वकर्मा, उमिरया। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है, जहां बदमाशाें ने उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी में रखे साढ़े 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बतााया जा रहा है कि पिपरिया निवासी राजेंद्र प्रसाद दुबे अपनी साथी नत्थू लाल बैगा के साथ बाइक के डिग्गी में साढ़े 5 लाख रुपए रखकर वार्ड नंबर- 14 पहुंचे। जहां वे वसीम खान के पास ई-रजिस्ट्री करवाने रुके हुए थे। इस दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाश डिग्गी से पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए।

वोटिंग में बुलडोजर की एंट्री: पोलिंग सेंटर्स पर खड़ी की JCB, लिखा- ‘मतदान में अगर किया व्यवधान तब शुरू होगा मेरा काम’

राजेंद्र दुबे काम खत्म कर बाइक के पास वापस लौटा और डिग्गी चेक किया, पैसे से भरा बैग गायब पाकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल वादात की जानकारी पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मानें तो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

महिला की मौत पर बवाल: मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप, कहा- मारपीट कर फंदे पर लटकाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H