संजय शर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में उमरिया (Umaria) जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) क्षेत्र के अतर्गत मादा बाघ शावक का शव मिला है। जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया गया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर जोन गोहड़ी बीट में झोरझोर कुंड के पास गुरुवार को मादा शावक का शव मिलने से वन विभाग में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्नीफर डॉग, मेटल डिटेक्टर और हाथियों के माध्यम से इलाके का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृत शावक के गले और पीठ पर दांतों के निशान मिले हैं।

MP By-Election 2023: निकाय और पंचायत उप चुनाव की घोषणा, 13 जून को मतदान, इस दिन आएंगे परिणाम

इस बीच घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर बाघ बजरंग बैठा हुआ देखा गया। ऐसे में प्रथम प्रथम दृष्ट्या उसके हमले से मौत होना प्रतीत हो रहा है। बाद में सक्षम अधिकारियों के मौदजूगी में में शावक का पोस्टमार्टम कर उसका दाह संस्कार किया गया। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की शावक की मौत किस कारण से हुई है। फिलहाल वन अमला इलाके की सर्चिंग कर रही है।

एमपी में दो वन्य प्राणियों की मौत: शहडोल के जंगल में मिला बाघ का शव, शिकार की आशंका, पन्ना में रेत से भरे डंपर की टक्कर से नीलगाय ने तोड़ा दम

बेडरा बीट में मिला बाध का शव

इधर, शहडोल के उत्तर वनमंडल में वनपरिक्षेत्र ब्यौहारी के बेडरा बीट कमार्टमेंट 168 में आज बाघ का शव मिला है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने देखा कि उसके शरीर के कुछ अंग गायब हैं। जिसमें, दांत, नाखून, पंजे और खाल शामिल हैं। जिससे बाघ के शिकार होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में एक बाघिन की मौत हो चुकी है।

बैठक में अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बीच तू तू-मैं मैं: अध्यक्ष शफीक खान ने खुद को बताया सबसे बड़ा गुंडा, BJP पार्षदों ने किया वॉक आउट, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus