भोपाल/संजय विश्वकर्मा, उमरिया। सोमवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। उमरिया और रीवा में झमाझम बारिश हुई। जबकि सतना, जबलपुर और मंडला में बूंदाबांदी हुई। भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली। बता दें कि पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।

नई नवेली दुल्हन और दूल्हा सड़क हादसे में जख्मी: विदाई के बाद लौट रही थी बारात, तभी हो गया कांड, 5 घायल

आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक गायों की मौत

उमरिया जिले के मानपुर नगर में आज दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। वहीं रविवार को पाली विकासखण्ड के ग्राम कुमुरदू में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनभर गायों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

IPL SATTA: पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को दबोचा, 7 मोबाइल, 2 कार समेत इतनी रकम जब्त

बता दें कि पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारों की मानें तो प्रदेश में मौसम का ये हाल 29 अप्रैल तक बना रह सकता है। वहीं कई जगह बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।  

सागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शुरू: कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus