अजयारविन्द नामदेव,शहडोल। आईपीएल का क्रेज इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है। जहां मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरिए भी पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां IPL क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को पुलिस ने जिले के तीन अलग अलग थाना क्षेत्र से पकड़ कर कार्रवाई की है। 

धारदार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या: क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जिले के बुढार,कोतवाली व सोहागपुर थाना क्षेत्र में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने की सूचना पर शहड़ोल पुलिस ने दबिश देते हुए बुढार थाना क्षेत्र के क्रिकेट सटोरिया संजय वर्मा व नीरज वर्मा को रंगे हाथों पकड़ा है। तो वही सोहागपुर थाना क्षेत्र में IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सूरज गुप्ता को भी पकड़ा है। इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट सट्टा किंग बंटी भाटिया को पकड़ा है। 

बड़वाह वन क्षेत्र में दिखा टाइगर VIDEO: सतपुड़ा रिजर्व फॉरेस्ट की टीम कर रही तलाश, बाघ की मूवमेंट पर कैमरे से रखी जा रही नजर

पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 7  मोबाइल फोन, 2 कार, 3 एलईडी टीवी, 1 बाइक सहित 60 हजार  610 रुपए नगदी और 37 लाख ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कुल 70 लाख का मसरुका जब्त कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है।   

शादी से पहले प्रेगनेंसी टेस्ट पर बवाल: डिंडोरी में महिला कांग्रेस ने CM का फूंका पुतला, इधर आप की प्रदेश अध्यक्ष बोली- ये महिलाओं की निजता का हनन

इस मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने जानकरी देते हुए बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना पर जिले के तीन थाना क्षेत्रो से 4 सटोरियों को पकड़ कार्रवाई की गई है। अभी पूछताछ जारी है, मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus