संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में डायरिया से 3 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागरूक नहीं है। ग्राम करही और बेलसरा से मरीज डिंडौरी जिले के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पलायन कर रहे हैं। दोनों गांव के आधा दर्जन ग्रामीण 25 और 26 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें: 2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड: डायरिया से 3 की हुई थी मौत, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

बता दें कि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मैदानी अमले की लापरवाही को गंभीर से लेते हुए एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया था, जबकि दो को बर्खास्त कर दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम, तहसीलदार और एसडीएम मौके पर पहुंचे थे और संक्रमित लोगों को जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। इसके बावजूद मरीजों का पलायन जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठा रहा है। गौरतलब है कि जिले में डायरिया तेजी से पैर पसार रहा है।

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक: शरीर के हुए कई टुकड़े, मौके पर दर्दनाक मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m