संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बुधवार को पुलिस वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने परिजनों को उचित वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिया है। इधर पुलिस ने जमीनी विवाद और रंजिश के कारण हत्या कर पेड़ पर शव लटकाने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा है।
दरअसल, आज नेशनल हाईवे-43 पर पुलिस की बस ने युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उमरिया निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे घायलावस्था में जिला चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया, हालत नाजुक होने के कारण युवक का प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया था। इसी दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद उसे वापस जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया। मृतक ने परिजन ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर सख्त कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और बांधवगढ़ एसडीएम ने मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। मामले में एसडीएम का कहना है कि शासन के नियमों के तहत मुआवजे की पात्रता दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने वक्त फिसला पैर, पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की मौत
जमीन विवाद में हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
इधर, पाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हत्या करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। दरअसल 23 जून को फरियादी विजय सिंह ने पुलिस में शिकायत उसका बड़ा भाई रामचंद्र सिंह गौड़ निस्तार के लिए खेत गया और वापस नहीं आया है। अगले दिन उसके भाई का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। उसके पीठ, कमर और गर्दन पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के भिजवा दिया था।
Uniform Civil Code: यूसीसी को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगा संघ, भोपाल में होगी बड़ी बैठक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक का चंद्रभान सिंह के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसे लेकर आए विवाद होता था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह और सहयोगी के खिलाफ धारा 302, 201, 120 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। आरोपी कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। बताया कि रामचंद्र गौड से जमीनी विवाद चल रहा था और रामचंद्र द्वारा जादू टोना किए जाने से उसकी मां की मृत्यु हो गई। घटना की रात जब रामचंद्र निस्तार के लिए गया था।
इसी दौरान कृष्णा सिंह ने ग्राम अमोदा से अपने रिश्तेदार सूर्यभान और परषुराम सिंह को बुलवाया था। जिसके बाद रामचंद्र का गला दबाकर और लोहे की राड से गुप्तांग पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया और बाइक से बसाड नदी जाकर उसके पास की झाडियों में घटना के समय पहने कपड़े, लोहे की राड को छुपा दिया। आरोपी की निशादेही पर कपड़े, लोहे की राड और बाइक जब्त कर चारों आरोपी ओमकार सिंह गोड (उम्र 32) निवासी ग्राम बकेली, कृष्णा सिंह गोड (उम्र 35) निवासी ग्राम बकेली, सूर्यभान सिंह गोड (उम्र 28) निवासी ग्राम अमोदा जिला अनूपपुर और परशुराम गोड (उम्र 35) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक