नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के जंगल में एक 58 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

पूरा मामला जिले के परसवाड़ा थाना अतंर्गत ग्राम खलोंडी का है, जहां आज सुबह जंगल में एक व्यक्ति की क्षत विक्षत लाश देखी गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त बुधराम वाडीवा (उम्र 58) के रूप में हुई है, जो कि भादा निवासी था। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक स्थिति ठीक नहीं था और वह 20 जून से लापता चल रहा था।

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने वक्त फिसला पैर, पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की मौत

जिसका 28 जून को उसके भांजे नंदराम के गांव खलौंडी के जंगल से क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि भूख-प्यास से उसकी मृत्यु हो गई होगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों ने मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है।

MP NEWS: उमरिया में मां के साथ नदी में नहाते समय बह गई बच्ची, मौत, सिवनी में बांध फूटने से एक व्यक्ति बहा, वैनगंगा नदी में बाढ़ आने से 5 चरवाहे टापू में फंसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus