सजय विश्वकर्मा, उमरिया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी आदेश का असर उमरिया जिले में देखने को मिल रहा है। कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्रवाई करने के लिए जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर दो टीम बनाई है। यह टीम झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू भी कर दी है।

झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक सील

ADM उमरिया शिवगोविंद सिंह मरकाम ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर के निर्देश में झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी तारतम्य में जिले के पाली नगर में SDM पाली की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील किया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद अन्य झोलाछाप डॉक्टराें में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल और क्लीनिक में मिली गर्भपात की दवाई, किया सील

रायसेन में भी की गई थी कार्रवाई

गौरतबल है कि 23 मई को रायसेन जिले के ग्राम नकतरा में मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात की दवा खुलेआम बेची जा रही है थी और गर्भवती महिलाओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो क्लिनिक सहित मेडिकल को सील कर दिया था।

रेप के आरोप में जेल में बंद कैदी से अननेचुरल सेक्सः जेल कर्मी पर अप्राकृतिक कृत्य और जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज, ऐसे खुला मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H