अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित कर लाेगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायसेन जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो फर्जी क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील किया है। इस कार्रवाई के बाद से फर्जी क्लीनिक संचालक और मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई को ग्राम नकतरा में अंजाम दिया गया है। दरअसल, जहां मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात की दवा खुलेआम बेची जा रही है और गर्भवती महिलाओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो क्लिनिक सहित मेडिकल को सील कर दिया है।

तालाब में डूबने से किशोर की मौत: दोस्तों के साथ गया था नहाने, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस संबंध में बीएमओ स्मृति सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की दीप मेडिकल स्टोर पर अवैध तरीके से गर्भपात की दवा बेची जा रही है। यह दवा MBBS डॉक्टर के जरिए ही देनी चाहिए, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक दवा को बेच रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई है।

साली के प्यार में हैवान बना जीजा: रोड़ा बन रहे पति को पत्थर से पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, पढ़े दिल दहला देने वाला मामला   

बीएमओ की मानें तो जब टीम मौके पर पहुंची तो मेडिकल संचालक पहले से ही शाॅप बंद कर फरार हो गया था। साक्षी क्लीनिक की जांच की गई तो वहां भी बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिली। क्लीनिक संचालक के पास के दवा को लेकर कोई रिकॉर्ड नहीं मिले। ऐसे में क्लीनिक को सील किया गया है और दस्तवोज पेश के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम अमले और पुलिस से दुकानदारों की बहस, व्यापारियों ने कहा- रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ

इसके अलावा एक और क्लीनिक पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान सांची ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर स्मृति सिंह, नायब तहसीलदार प्रतिनेश तिवारी, चौकी प्रभारी हरिओम सिंह राणा मौजूद रहे। बता दें कि जिले में फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर लोगों से मोटी कमाई के चक्कर में जान से खिलवाड़ करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H