बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। इसी बीच गर्मी बढ़ते ही आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं। एक बार फिर प्रदेश के दमोह से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां सड़क किनारे लगी डीपी में अचानक आग की लपटें उठने लगी। घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है।

शिवराज बने ससुर: छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई, जल्द गूंजेगी घर में शहनाई

मामला जबलपुर दमोह हाइवे के नोहटा का है। जहां सड़क किनारे लगी डीपी में अचानक आग गई। जिसके कारण नोहटा क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद हो गई। वहीं मौके पर किसी के नहीं पहुंचने पर करीब आधे घंटे तक धू-धू कर विद्युत डीपी जलते रही।

चलती बस में चालक को आया मिर्गी का दौराः सड़क किनारे खड़ी कार में जा घुसी, बाल बाल बचे यात्री

क्षेत्र में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग औपचारिकता कर रहा है। जिसके कारण आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विद्युत विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचने पर कभी देर तक आग जलती रही। लोगों से मिली जानकारी के बाद घटना स्थल पहुंच कर आग पर काबू पाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H