संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में RTO विभाग बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने मासूम छात्र छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले 3 स्कूल वाहनों को जब्त किया है. ये वाहन बिना फिटनेस और परमिट के सड़क पर स्कूल वाहन दौड़ रहे थे. जिसमें दो वैन और एक मिनी बस शामिल है. इस कार्रवाई के बाद स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है.

इस मामले का खोल तब खुला जब आज सुबह जिला मुख्यालय उमरिया में आरटीओ विभाग की टीम ने स्कूल ले जाते हुए वाहनों को चौक-चौराहों पर रोका. इस दौरान वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था. यह कहना उचित होगा कि क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर उसकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा था.

इस मामले में आरटीओ अधिकारी का कहना है कि कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस नहीं है. इसी तरह तीन स्कूल वाहन बिना फिटनेस और परमिट के सड़क पर दौड़ रही थी. जिसे जब्त कर कोतवाली में खड़ा किया है. ऐसे तमाम वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m