संजय विश्वकर्मा, उमरिया। बचपन में नोबल पुरस्कार से सम्मानित कवि और प्रसिद्ध शिकारी रुडयार्ड किपलिंग की ‘The Jungle Book’ पर आधारित मूवी में शेर खान नाम के टाइगर और मोगली के दोस्त बलू नाम के भालू के बीच टकराव को आपने देखा होगा, जिसमें न ‘शेर खान’ ‘बलू’ को पसंद करता था और न ही ‘बलू’ ‘शेर खान’ को, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उससे ठीक उलट नजारा देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने ली जानः बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, दो मजदूरों की मौके पर मौत, 2 घायल
वैसे तो टाइगर से सभी जानवर डरते हैं और उसके सामने कोई भी नहीं आता है, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में टाइगर बजरंग और भालू मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों की देस्ती का यह वीडियो लोगों को खूब भा रहा है, लोग तेजी से वीडियो को वायरल कर रहे हैं. आज जहां इंसान खून के रिश्तों को भी ठीक से निभा नहीं पा रहा है, वहीं टाइगर बजरंग और भालू दोस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दो बूंद जिंदगी कीः पल्स पोलियो अभियान का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा अभियान
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में बाघों का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों ने टाइगर बजरंग और भालू को अठखेलियां करते देख रोमांचित दिखाई दिए. पर्यटकों ने टाइगर बजरंग और भालू को अठखेलियां करते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोगों को भालू और टाइगर की यह दोस्ती खूब भा रही है.
पन्ना टाइगर रिजर्व का ‘कन्हैया’ घायल
पर्यटकों को रोमांचित करने वाले पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ कन्हैया को गले में गंभीर चोट आई है. जानकारों का कहना है कि ये चोट बाघों के आपसी संघर्ष के दौरान आई होगी. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टर कहते हैं कि चोट अपने आप ही ठीक होगी, जिस पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि कन्हैया की एक आंख एकदम सफेद है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक