बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में र एक बाघ की मौत हुई है। मानपुर वनपरिक्षेत्र के बीट पटेहरा में नर बाघ का शव मिला है।

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria) में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में रविवार को फिर एक बाघ की मौत हो गई। मानपुर वनपरिक्षेत्र के बीट पटेहरा A में नर बाघ का शव मिला है। सूचना पर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मानपुर वनपरिक्षेत्र के बीट पटेहरा A के पीएफ क्रमांक 641 में मिला नर बाघ का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया। मृत नर बाघ की उम्र लगभग 4 वर्ष की आस पास है। शव एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बाघिन के शव पर घाव के भी निशान पाए गए है। सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड के साथ घटनास्थल पंहुचे और जांच की।

लाडली बहना सम्मेलन: CM शिवराज बोले- सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा, जहां 50% से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी, वहां शराब दुकान बंद करेंगे

बता दें 3 महीने के अंदर बांधवगढ़ में 4 बाघों की मौत हो चुकी है। अगस्त में ही पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट में एक बाघिन की मौत हुई थी। एक बाघ की मौत 16 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट में हुई थी. जबकि दूसरे बाघ की मौत 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट आरएफ 363 में हो गई थी

CM ने राखी के लिए बहनों को दिए 250 रुपए: कहा- लाडली बहना योजना के तहत अब अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रु., 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी किया वादा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus