संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हो गई है. बाघिन का शव ताला पर्यटन जोन में घोड़ा डेमन गेट के पास मिला है. जिसकी उम्र करीब 11 साल बताई जा रही है. बाघिन की मौत वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल वजह सामने आ सकेगी.

दरअसल 18 सितंबर की शाम को बाघिन स्पॉटी ताला परिक्षेत्र के शेष शैया बीट के कक्ष क्रमांक RF325 के घोड़ा डेमन के पास लेटी दिखी. फिर उठकर कुछ दूर चली औऱ दोबारा लेट गई. शंका होने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि पहले देखे गए स्थान से लगभग 30 मीटर की दूरी पर बाघिन स्पॉटी मृत पाई गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

जिसकी जानकारी क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों को दी. मृत बाघिन का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना स्थल की फोरेंसिक जांच भी की जाएगी. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. क्योंकि बाघिन के मौत की पुख्ता जानकारी प्रबंधन के पास नहीं है.

बता दें कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से कोर ज़ोन में पर्यटन दोबारा शुरू होने जा रहा है. वन्यजीव प्रेमियों को भी बीते 2 माह से बंब पार्क के खुलने का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन ताला कोर ज़ोन में पर्यटकों को इस बार बाघिन स्पॉटी (T41) के दीदार नहीं होंगे. 2012 में जन्मी बाघिन स्पॉटी बाघिन सूखी पटिहा T5 blue eyed male T13 की संतान थी. दाहिनी आंख के ऊपर T का निशान होने के कारण नाम Spotty दिया गया था.

रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार: स्वास्थ्य कर्मचारी से 8 हजार घूस लेते पकड़ाया पेंशन शाखा का बाबू, लोकायुक्त ने की कार्रवाई, इधर सचिव पर पैसे लेकर काम नहीं करने का लगा आरोप

बाघिन स्पॉटी की बहन डॉटी है और बाघिन स्पॉटी का मेट ताला का डोमिनेट टाइगर मंगू है. अभी हाल ही में ताला कोर ज़ोन में स्पॉटी की बेटी बाघिन कजरी अपने 02 नन्हे नन्हे शावकों के साथ पार्क बंद होने के पूर्व आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

बाघिन स्पॉटी का मेट टाईगर मंगू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus