मुकेश मेहता, बधनी/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधनी के ग्राम जैत और शाहगंज पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री कुलदेवी-देवताओं की पूजन कर मां नर्मदा की पूजा की. उन्होंने जैत-शाहगंज में सभा को संबोधित किया और 25 करोड़ से ऊपर लागत के कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रायसेन के लिए रवाना हो गए.

जैत-शाहगंज में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम मेरे सम्मान का कार्यक्रम नहीं है, यह मेरे भाइयों-बहनों और बेटे-बेटियों के सम्मान का कार्यक्रम है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभारी हैं, आपने भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया और प्रधानमंत्री स्वयं एक अद्भुत नेता हैं. उनके नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा है कि हमारे चार जातियां हैं- किसान, गरीब, महिलाएं और युवा. चारों की सेवा भाजपा का लक्ष्य है. मैं नर्मदा मैया को प्रणाम करता हूं, जिसकी गोद मैं बचपन से खेला. मां का आशीर्वाद मिला, गांव की माटी का आशीर्वाद मिला.

शिवराज सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र ने अद्भुत समर्थन दिया. 61 पोलिंग बूथ से हम 37 हजार से ज्यादा मतों से हम जीते हैं. यहां एक पोलिंग बूथ ऐसा है जहां 100% मत भाजपा को मिले. कुछ ऐसे हैं जिसमें केवल 1 वोट कांग्रेस को मिला. शाहगंज में 6 हजार वोट भाजपा और 212 वोट कांग्रेस को मिला. यहां सारे मतभेद भूलकर जनता ने भाजपा और शिवराज को आशीर्वाद दिया. मैं एक ही बात कहता हूं कि जो प्यार, विश्वास और आशीर्वाद दिया है, जान भले ही चली जाए, इसको टूटने नहीं दूंगा. मैं एक बार फिर आपको प्रणाम और नमस्कार करता हूं.

रायसेन के औबेदुल्लागंज में आयोजित आभार सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी ने असीम प्यार और आशीर्वाद दिया है. मैं आज पटवा जी, दीदी सुषमा और अटलजी को प्रणाम करता हूं. मैं अपने प्राणों से प्यारी जनता को प्रणाम करता हूं. मेरी आप सभी से मिलने की बहुत इच्छा थी, लेकिन व्यस्तता थी इसलिए 15-20 दिन लग गए. मैं आपके लिए मंत्री या नेता नहीं, भैया और मामा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. उनका तीसरा कार्यकाल और बड़े फैसले वाला होगा और देश को बहुत आगे बढ़ाएगा.

शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे भी कुछ जवाबदारी दी है. किसान भाइयों, खेती को लाभ का धंधा बनाने का अभियान सालों से चल रहा है. किसान और कृषि का विकास और कल्याण भाजपा की सरकार का लक्ष्य है और कोई कसर हम नहीं छोड़ेंगे. फायदे का धंधा बनाना है तो उत्पादन बढ़ाना पड़ेगा और उत्पादन की लागत घटाना पड़ेगी. उत्पादन का ठीक दाम देना पड़ेगा. नुकसान की भरपाई और खेती का विविधीकरण करना पड़ेगा. ज्यादा उपज देने वाले बीज हम तैयार कर रहे हैं. आज मेरी बहनें इतनी बड़ी संख्या में आई हैं. अब लाड़ली बहना से लखपति बहना बनाना है. ये मत समझना कि ऐसे ही कह दिया.

केद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अब हम गरीब नहीं रहेंगे, आंसू नहीं बहाएंगे, मजबूर नहीं रहेंगे. महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से हमें तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है. पीएम मोदी ने कहा है कि चार जातियां हैं- किसान, महिलाएं, गरीब और नौजवान. ग्रामीण विकास के काम में भी लगना है, गरीबों के घर भी बनाना है. पहली बैठक में ही गरीबों के 2 करोड़ मकान बनाने का फैसला किया गया है. फसल उत्पादन बढ़े, किसान आगे बढ़ें, ये सारे काम करने के लिए आपने आशीर्वाद दिया है. दिन और रात हम मिलकर मध्य प्रदेश में प्रयत्न करेंगे. दिल्ली में पीएम के नेतृत्व में मामा कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

शिवराज सिंह ने कहा, खेती अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. किसान उसकी आत्मा है. सबकी भलाई के काम करते हुए आगे बढ़ना है. चीजें जमाने में थोड़ा समय लगता है. समझ के पूरी योजना बनाकर ये सरकार तेजी से काम करेगी. आज हृदय से और अंतरात्मा से आपका स्वागत करना प्रतीक था. 1 लाख 30 हजार वोटों से भोजपुर विधानसभा ने जिताया है, ये रिकॉर्ड विजय है. जनता से प्यार अपनी जिंदगी है और इसलिए भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि जान भले ही चली जाए, लेकिन जनता का विश्वास और साथ न छूटे. आप सभी को बारंबार प्रणाम. लगातार हम आगे बढ़ेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m