कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही विपक्ष सरकार को घेरने के लिए लग गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में कांग्रेस ने बिजली कटौती (Power Cut) को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने हाथों में पंखा लेकर बैठे और ‘शिवराज के राज में पंखा लोगों के हाथ में’ के नारे लगाए।
मंगलवार को ग्वालियर में सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने बिजली कटौती को लेकर अनोख प्रदर्शन किया। शहर के उरवाई गेट पर कांग्रेसी हाथों में पंखा लेकर बैठे और उन्होंने नारा दिया कि “शिवराज के राज में, पंखा लोगों के हाथ में” यानी कि अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस अनोखे तरीके प्रदर्शन कर रही है।
खास बात यह है कि यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के क्षेत्र की विधानसभा में हो रहा है। कांग्रेस ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। अब देखना यही है कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी कामयाबी मिल पाती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक