शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक करने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर के सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि आप सब की मेहतन से कोरोना संक्रमण दर घट रही है. प्रदेश में सिर्फ इंदौर, भोपाल और सागर में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है. मुरैना में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले 10 से भी कम हैं.

बता दें कि राज्य सरकार ने अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके आधार पर जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप रविवार को बैठक कर फैसला लिया जाएगा कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा. सीएम ने यह भी कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम और जिनमें 5 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें ः खुशखबरी: MP में 1 जून से खुलेंगे सभी नेशनल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर के दीदार

इन पर रहेंगी पाबंदियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि कुछ चीजें हैं जो नहीं खुलेंगी. जैसे- राजनीतिक, सांस्कृतिक सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन, खेल, मनोरंजन, स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, पिकनिक स्पॉट, आडिटोरियम अभी बंद रहेंगे. इसके अलावा शादी-विवाह और अंतिम यात्रा में भी सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जिला क्राइसिस कमेटी के हिसाब से आने वाले समय में ढील दी जाएगी. साथ ही हर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि 30 मई को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक करेगी और जिसके बाद ही तय होगा कि किस हिसाब से बाजारों को खोला जाएगा.

5% से अधिक संक्रमण वाले जिले की अलग होगी गाइडलाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 5 प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले एवं 5 प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइडलाइन होगी. प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में 5% से अधिक संक्रमण है. यदि कही भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई को प्रदेश में जन-आंदोलन बनाना है. हर व्यक्ति कोविड अनुसार व्यवहार करे तथा सभी का टीकाकरण किया जाए. हर व्यक्ति अपने परिवार, गाँव व शहर को कोरोना संक्रमण से बचाए. मास्क लगाने, दूरी रखने, बार-बार हाथ साफ करने आदि को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना से मौतों पर ‘शिव’ और ‘नाथ’ आमने-सामने, CM ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर आग लगाना चाहती है

किल कोरोना अभियान-4 चलता रहेगा
सीएम ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान चालू रहेगा. सर्दी, जुकाम, खाँसी आदि के मरीजों की पहचान कर उन्हें निशुल्क मेडिकल किट देकर इलाज प्रारंभ किया जाएगा.

टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करनी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण कोविड के विरूद्ध सुरक्षा चक्र का कार्य करता है. टीकाकरण के प्रति सभी भ्रान्तियों को दूर कर जागरूकता पैदा करें. 18 वर्ष व अधिक उम्र का हर व्यक्ति टीका लगवाए. यह भी ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन का एक भी डोज बेकार न जाए. बचे हुए डोजे़ज को बिना पूर्व पंजीयन के लगाया जाए.

कंटेनमेंट जोन बनाएं
सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संक्रमण अनुसार रेड, ग्रीन एवं यलो जोन बनाए जाएं तथा उसके अनुसार प्रतिबंध लागू रहें. दो या चार घरों पर भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकते हैं संक्रमण को किसी भी हालत में फैलने न दें.

 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें