शब्बीर अहमद, भोपाल। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज एमपी दौरे पर रहेंगे। सुबह 9.40 बजे विमान से जबलपुर पहुचेंगे। कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। सुबह 9 बजे सीएम शिवराज पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री मीणा सिंह भी शामिल होंगे। वे शहीद शंकर शाह, रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल भी जाएंगे इसके बाद शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उप राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज का मंडला दौरा है। वे शहीद गिरजेश कुमार के परिवार से मिलेंगे। बांग्लादेश की सीमा पर मुठभेड़ में गिरजेश कुमार शहीद हुए थे। शहीद गिरजेश बीजाडांडी के चरगांव के थे। सीएम गिरजेश कुमार की स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
मध्यप्रदेश में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो रही है। प्रदेश के 16 जिले में 18 से 20 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा।
भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, शिवपुर, टीकमगढ़ और विदिशा में अभियान चलाया जाएगा। 0 से 5 साल तक के बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी।
आदिवासी जननायक शंकर शाह-रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस आज मनाया जाएगा। आदिवासी जननायकों को कमलनाथ याद करेंगे। राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम होगा।
आदिवासी समाज और एसटी मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई नहीं होगी। बैंक कॉलोनी, फकीर पूरा, टैगोर नगर, फेस टू में बिजली गुल रहेगी। भोपाल प्लाजा और इतवारा इलाके में बिजली नहीं मिलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक